नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) नॉर्वे शतरंज के आयोजकों ने बुधवार को टोटल शतरंज विश्व चैम्पियनशिप टूर को शुरू करने की घोषणा की जिसमें हर साल चार प्रतियोगिताएं होंगी और तीनों प्रारूप फास्ट क्लासिक, रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में एक संयुक्त चैंपियन होगा।
नॉर्वे शतरंज के सीईओ केजेल मैडलैंड ने पीटीआई को बताया कि टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के साथ एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह प्रतियोगिता 2027 से प्रत्येक साल आयोजित की जाएगी।
मैडलैंड ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह (टोटल शतरंज विश्व चैम्पियनशिप टूर) पूरे शतरंज कैलेंडर में सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक बन जाएगा।‘‘
उन्होंने कहा कि क्लासिकल प्रारूप में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप और टोटल शतरंज विश्व चैंपियनशिप टूर एक साथ चलेंगे, क्योंकि इसे फिडे से मंजूरी मिल गई है।