गुवाहाटी, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां 85वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनायी जबकि महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप भी दूसरे दौर की चुनौती पार करने में सफल रहीं।
सेन ने टी सिद्धार्थ को 25 मिनट में आसानी से 21-8, 21-5 से पराजित किया।
आकर्षी को हालांकि रितुपर्णा दास से चुनौती मिली लेकिन वह 32 मिनट में 21-18, 21-11 की जीत से तीसरे दौर में पहुंची।
बीडब्ल्यूएफ 2023 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी को नीर नेहवाल से मुश्किल का सामना करना पड़ा लेकिन वह 23-25, 21-18, 21-12 से जीत हासिल करने में सफल रहे। अब अगले दौर में उनका सामना सातवें वरीय आलाप मिश्रा से होगा।
दूसरी वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा ने सुजेन बुरहागोहेन को 21-13, 21-10 से शिकस्त दी और अब वह दिल्ली की रिशिका नंदी से भिड़ेंगी।
अबुधाबी मास्टर्स 2023 चैम्पियन उन्नति हुड्डा ने झारखंड की मनीषा रानी टिर्की को 21-11, 21-17 से पराजित किया जिससे तीसरे दौर में उनका सामना तन्वी शर्मा से होगा।
बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैम्पियनशिप 2023 की रजत पदक विजेता तन्वी को हालांकि श्रेया लेले को 56 मिनट में 21-18, 22-24, 21-13 से हराने में पसीना बहाना पड़ा।
गत चैम्पियन और पूर्व जूनियर नंबर एक अनुपमा उपाध्याय ने तनीषा सिंह को 21-5, 21-12 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने अब्दुल रहमान सैयद और मामाइक्या लंका पर 21-5, 21-14 से जीत हासिल की और अगले दौर में उनका सामना छायानित जोशी और काव्या गुप्ता से होगा।