पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग की कमी के कारण नंदीग्राम रेल परियोजना रुकी थी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नयी दिल्ली,  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के असहयोग के कारण 17-किलोमीटर लंबी ‘देशप्राण-नंदीग्राम’ नई रेल लाइन परियोजना लंबित थी और अब अप्रैल 2023 में इसका काम शुरू किया जा सका है।

इस परियोजना को 2009-10 में मंजूरी मिली थी।

वैष्णव ने तृणमूल कांग्रेस सांसद दिब्येंदु अधिकारी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘देशप्राण-नंदीग्राम नई लाइन परियोजना (17 किमी) को 2009-10 में मंजूरी दी गई थी। राज्य सरकार से सहयोग न मिल पाने के कारण परियोजना लंबित थी। क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल, 2023 में फिर से इसका काम शुरू किया गया है।’’

जब उनसे पूछा गया कि ‘देशप्राण-नंदीग्राम’ नई रेल लाइन परियोजना को कब तक चालू करने का प्रस्ताव है, तो उन्होंने कहा, “रेलवे परियोजना का पूरा होना राज्य सरकार द्वारा त्वरित भूमि अधिग्रहण, वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन मंजूरी जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है और ये सभी कारक परियोजना कार्य पूरा होने के समय को प्रभावित करते हैं।’’