लखनऊ, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने दीपावली, गोवर्द्धन पूजा एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिये हैं।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने अपने शिविर कार्यालय से डिजिटल माध्यम से ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान शर्मा ने पूरे प्रदेश में नागरिकों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान 24 घंटे निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय बिजली कटौती से लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर विद्युत व्यवस्था की गहन निगरानी की जाए।
शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले, इसके लिए ‘लो वोल्टेज’ एवं बार-बार आपूर्ति बाधित होने की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएं ताकि त्योहारों के समय कोई बाधा उत्पन्न न हो।
ऊर्जा मंत्री ने हाल के दिनों में लटकते तारों एवं ढीले कनेक्शनों के कारण हुई दुर्घटनाओं पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोपरि है, लिहाजा सभी वितरण खंडों में इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अगर किसी आपात स्थिति या आकस्मिक कारणों से विद्युत कटौती करनी पड़े तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को तुरंत सूचित किया जाए।
नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए, सड़कों के गड्ढे तुरंत भरे जाएं, तथा बाजार, फल मंडी और सब्जी मंडी जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिन में तीन बार सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि छठ पूजा से संबंधित सभी मार्गों का समतलीकरण किया जाए तथा घाटों व रास्तों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री ने कहा कि त्यौहारों के समय रेहड़ी व ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियों को आजीविका के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर इन्हें हटाया न जाए, बल्कि यातायात व्यवस्था और आवागमन को ध्यान में रखकर संतुलित व्यवस्था बनाई जाए।
ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि दीपावली और छठ पर्व की अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े और अगर किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।