दार्जिलिंग, 14 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग जिले के भूस्खलन प्रभावित मिरिक का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश के बाद उत्तरी बंगाल में आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन से कुल 32 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से 20 लोग मिरिक के रहने वाले थे।
उत्तरी बंगाल में आई इस आपदा से हजारों लोग बेघर हो गए।
ममता बनर्जी का भूस्खलन प्रभावित इलाके का यह दूसरा दौरा है।
ममता ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर बंगाल में व्यापक और चौबीसों घंटे राहत अभियान सुनिश्चित करने के लिए सभी संसाधन जुटाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस महीने की शुरुआत में हुई भारी बारिश के बाद उत्तर बंगाल में आई बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जारी राहत और पुनर्वास कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी व समीक्षा कर रही हूं।”
ममता बनर्जी ने दिन में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “परसों (रविवार को), मैंने अलीपुरद्वार के हासीमारा और कल (सोमवार को) मैंने नागराकाटा, चालसा, माल और कुर्सियांग का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, अधिकारियों से बातचीत की और जमीनी स्तर पर जारी पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।”
मुख्यमंत्री ने अपने हालिया दौरे के दौरान राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत की और आपदा में क्षतिग्रस्त हुए प्रमुख बुनियादी ढांचे की मरम्मत कार्य की समीक्षा की।