शिक्षा मंत्री प्रधान ने ‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ का उद्घाटन किया

0
796fbed0e3c1025949c2c94c0592b90e

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ का उद्घाटन किया। यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य छठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने वाले नवोन्मेषी विचार विकसित करने के लिए प्रेरित करना है।

अब तक के सबसे बड़े स्कूल हैकाथॉन के रूप में स्थापित, यह सोमवार से देशभर के स्कूलों में कार्यक्रमों के साथ शुरू हो रहा है।

इस पहल के तहत, देश भर के 2.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को चार पूर्व-निर्धारित विषयों के तहत प्रोटोटाइप बनाने, डिजाइन करने और विकसित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रधान ने कहा, ‘‘बिल्डथॉन न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि एक मिशन, नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक आंदोलन है।’’

बिल्डथॉन से संबंधित कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किए जा रहे हैं और विजेताओं की घोषणा दिसंबर में की जाएगी। इसका आरंभ 23 सितंबर को हुआ था।

इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल नवाचार मिशन के सहयोग से किया जा रहा है।

बिल्डथॉन कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों से टीमों में शामिल होने, रचनात्मक रूप से सोचने और वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने वाले विचारों और प्रोटोटाइप विकसित करने का आह्वान करता है।

मंत्रालय के अनुसार, छात्र राष्ट्रीय महत्व के चार विषयों पर काम करेंगे। ये क्रमश: आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर प्रणालियों और समाधानों का निर्माण; स्वदेशी – स्वदेशी विचारों और नवाचार को बढ़ावा देना; वोकल फॉर लोकल – स्थानीय उत्पादों, शिल्प और संसाधनों को बढ़ावा देना; और समृद्धि – समृद्धि और सतत विकास के मार्ग बनाना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *