नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव 13 और 14 अक्टूबर को ब्राजीलिया में ‘प्री-सीओपी’ बैठक में शिरकत करेंगे।
नवंबर में ब्राजील के बेलें में आयोजित होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन ‘सीओपी30’ की भारत भी तैयारी कर रहा है और इसी को लेकर मंत्री ब्राजील जा रहे हैं।
मंत्री ने अपनी यात्रा की पुष्टि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की है।
बेलें में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से पहले दो दिवसीय इस ‘प्री-सीओपी’ बैठक का उद्देश्य राजनीतिक रूप से संवेदनशील विषयों पर मतभेदों को कम करना तथा कार्यक्रम से पहले मंत्रिस्तरीय आम सहमति बनाने का प्रयास करने के लिए पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रियों, वरिष्ठ वार्ताकारों और पर्यवेक्षकों को एक साथ लाना है।
‘सीओपी 30’ प्रेसीडेंसी ने पहले कहा था कि ब्राजीलिया बैठक में 30 से 50 प्रतिनिधिमंडलों और लगभग 800 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
‘सीओपी30’ से पहले भारत ने समानता और बगैर भेदभाव के जिम्मेदारियों पर जोर दिया है, विकसित देशों पर अनुच्छेद 9 के तहत वित्तीय सहायता के लिए दबाव डाला है।
भारत ने एक न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन की आवश्यकता पर भी बल दिया है, जिसमें विकास के लिए गुंजाइश बनी रहे।