लॉस एंजिलिस, 12 अक्टूबर (भाषा) मशहूर गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा डिज्नी की 2006 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘द डेविल वियर्स प्राडा’ के सीक्वल में अभिनय के जलवे बिखेरती नजर आएंगी।
मनोरंजन समाचार मंच ‘वैरायटी’ के मुताबिक, लेडी गागा ‘द डेविल वियर्स प्राडा-2’ की स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं। यह खबर शूटिंग स्थल पर गागा की मौजूदगी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद आई है।
फिल्म में गागा के किरदार से जुड़ी जानकारी गुप्त रखी जा रही है।
‘द डेविल वियर्स प्राडा-2’ की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी। फिल्म में लेडी गागा के अलावा मेरिल स्ट्रीप, ऐनी हैथवे, एमिली ब्लंट और स्टेनली टुकी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
‘द डेविल वियर्स प्राडा’ के सीक्वल के निर्देशन की जिम्मेदारी भी डेविड फ्रैंकेल संभाल रहे हैं। यह फिल्म एक मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।