विशाखापत्तनम, 12 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने रविवार को यहां सिफी टेक्नोलॉजीज के 1,500 करोड़ रुपये के एआई एज डेटा सेंटर और ओपन केबल लैंडिंग स्टेशन की आधारशिला रखी।
पचास मेगावाट की यह सुविधा नैस्डैक में सूचीबद्ध सिफी टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी कंपनी सिफी द्वारा विशाखापत्तनम में सरकार द्वारा आवंटित 3.6 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है।
तेलुगू देशम पार्टी के एक बयान में कहा गया, ‘‘लोकेश ने विशाखापत्तनम में सिफी टेक्नोलॉजीज के 1,500 करोड़ रुपये के एआई एज डेटा सेंटर और ओपन केबल लैंडिंग स्टेशन (सीएलएस) की आधारशिला रखी, जो डिजिटल बुनियादी ढांचे में एक नए युग का प्रतीक है।’’
एआई एज डेटा सेंटर और सीएलएस विशाखापत्तनम को ‘भारत का अगला वैश्विक डिजिटल गेटवे’ बनाएंगे, जिससे समुद्र के नीचे संपर्क और एआई बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।
बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से 1,000 से ज़्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।