नयी दिल्ली, मानसी जोशी और तुलसीमति मुरुगेसन ने यहां पांचवें फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशल 2023 टूर्नामेंट में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता जबकि तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने दो रजत पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता का आयोजन यूएई में 11 से 17 दिसंबर तक किया गया।
विश्व पैरा बैडमिंटन रैंकिंग में दुनिया की दूसरे नंबर की मानसी और मुरुगेसन की जोड़ी ने एसएल3-एसयू5 महिला युगल वर्ग के फाइनल में लियानी रातरी ओकतिला और खालिमातुस सादिया की इंडोनेशिया की जोड़ी को 15-21 21-14 21-6 से हराया।
पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भगत को हालांकि एसएल3 पुरुष एकल फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल के खिलाफ 17-21 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मिश्रित युगल एसएल3-एसयू-4 वर्ग में भगत और मनीषा रामदास की जोड़ी को फाइनल में हिकमत रामदानी और लियानी की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 14-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
कुमार नितीश और मुरुगेसन ने एसएल3-एसयू5 मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।
पुरुष एसएल4 वर्ग में तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता सुहास यथिराज ने रजत पदक जीता जबकि सुकांत कदम और तरुण को कांस्य पदक मिला। महिला एकल (एसएल4) में पलक कोहली को कांस्य पदक मिला।
पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 वर्ग में मनोज सरकार और कोरिया के उनके जोड़ीदार चो नदान ने रजत पदक जीता जबकि नितीश और तरुण को कांस्य पदक मिला।