विश्व चैंपियनशिप में लचर प्रदर्शन के बाद कोच ने अरशद नदीम का बचाव किया

0
23xp-javelin-fhzt-articleLarge

कराची, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के कोच सलमान इकबाल ने तोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में इस भाला फेंक खिलाड़ी के 10वें स्थान पर रहने के बाद पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर अपने शिष्य का बचाव किया।

पीएसबी ने इकबाल से नदीम के प्रदर्शन के बारे में स्पष्टीकरण देने और उनके ट्रेनिंग कार्यक्रम और उन पर खर्च की गई राशि का विवरण देने को कहा।

इकबाल ने पीएसबी को भेजे अपने जवाब में कहा कि हर शीर्ष एथलीट बुरे दौर से गुजरता है और कभी उसका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है।

इकबाल ने अपने जवाब में बताया कि कैसे पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ ने पिछले एक साल या इससे भी ज्यादा समय से नदीम की ट्रेनिंग और अभियानों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है।

इकबाल ने अपने जवाब में कहा, ‘‘अरशद के प्रदर्शन में पिंडली की मांसपेशियों की समस्या के लिए हुई सर्जरी के कारण बाधा आई और तोक्यो में ट्रैक सख्त था और मौसम भी गर्म और उमस भरा था जिससे विभिन्न स्पर्धाओं में कई एथलीटों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। ’’

उन्होंने यह भी लिखा कि जब पूरा देश नदीम की उपलब्धियों पर खुशियां मना सकता है तो अगर वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है तो उसे भी समर्थन मिलना चाहिए।

इकबाल ने पीएसबी को याद दिलाया कि नदीम की चोट के बाद दक्षिण अफ्रीका में उसके लिए एक ट्रेनिंग और रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए उन्हें अपने एक करीबी दोस्त की मदद लेनी पड़ी थी।

निराश कोच ने यह भी खुलासा किया कि उनके दोस्त ने आर्थिक मदद भी की, जो हैरानी भरा दावा है क्योंकि नदीम ने 2022 से देश को लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने 2024 में हुए पिछले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक, 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और 2022 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।

इन अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के अलावा नदीम ने इस साल एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में भी आसानी से स्वर्ण पदक जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *