अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी देवबंद के इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम पहुंचे

0
cfrewdsa

सहारनपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने शनिवार को उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत-अफगानिस्तान संबंध और मजबूत होंगे।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के देवबंद में भव्य स्वागत और लोगों द्वारा दिखाए गए स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

मुत्तकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं इस भव्य स्वागत और यहां के लोगों द्वारा दिखाए गए स्नेह के लिए आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत-अफगानिस्तान संबंध और मजबूत होंगे। हम नए राजनयिक भेजेंगे और मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी काबुल आयेंगे।”

उन्होंने कहा,”मुझे भविष्य में और मजबूत संबंधों की उम्मीद है- दिल्ली में जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ, उससे निकट भविष्य में ये दौरे और भी ज़्यादा हो सकते हैं।”

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम, देवबंद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

मुत्तकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और दारुल उलूम के पदाधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद में अफगानी विदेश मंत्री का स्वागत किया।

मुत्तकी के देवबंद पहुंचने पर दारुल उलूम के छात्रों में उत्साह दिखा और उनमें से कुछ ने विदेशी अतिथि से मिलने का भी प्रयास किया, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने कहा कि हमें अपने संस्थान में उनका स्वागत कर खुशी महसूस हो रही है।

मुत्तकी के आगमन से पहले खुफिया एजेंसियों, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने देवबंद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे।

दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के अधिकारी इस उच्च-स्तरीय यात्रा के लिए शुक्रवार को देवबंद पहुंचे और दारुल उलूम के अधिकारियों से मिलकर सभी तैयारियों की समीक्षा की।

मुत्तकी बृहस्पतिवार को छह दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे थे। अफगानिस्तान में चार साल पहले तालिबान द्वारा सत्ता हथियाने के बाद वह भारत आने वाले तालिबान सरकार के पहले वरिष्ठ मंत्री हैं। भारत ने अभी तक अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *