केरल में पेशेवरों का ‘रिवर्स माइग्रेशन’ हो रहा: मंत्री पी राजीव

0
cdfredsx4

कोच्चि, 11 अक्टूबर (भाषा) केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने शनिवार को कहा कि राज्य अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े पेशेवरों के ‘रिवर्स माइग्रेशन’ का गवाह बन रहा है, जो दर्शाता है कि वहां अच्छी नौकरियों की उपलब्धता और व्यवसाय के अवसरों में फिर से वृद्धि हो रही है।

‘रिवर्स माइग्रेशन’ से आशय पेशेवरों के रोजगार के स्थान से अपने मूल क्षेत्र की ओर लौटने से है।

‘एफ9 इंफोटेक’ की ओर से कोच्चि में आयोजित ‘केरल साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन करते हुए राजीव ने कहा कि साल 2025 के शुरुआती सात महीनों में विदेश में काम कर रहे लगभग 40,000 पेशेवर केरल लौट आए हैं।

उन्होंने कहा कि पेशेवरों के सोशल नेटवर्किंग मंच ‘लिंक्डइन’ ने भी ‘रिवर्स माइग्रेशन’ में वृद्धि को रेखांकित किया है।

‘एफ9 इंफोटेक’ की ओर से बयान के मुताबिक, राजीव ने कहा कि पेशेवरों का वापस आना केरल की अर्थव्यवस्था की मजबूती और इसके विकास की दृढ़ संभावनाओं का संकेत है।

उन्होंने घोषणा की कि दुबई स्थित ‘एफ9 इंफोटेक’ अगले 30 दिनों के भीतर पंजीकरण कराने वाली पहली 500 कंपनियों को मुफ्त में 24/7 साइबर सुरक्षा निगरानी और अलर्ट सेवाएं प्रदान करेगी।

राजीव ने कहा, “इस पहल से केरल के स्टार्टअप, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और बढ़ते उद्यमों को उनकी कमजोरियों, सुरक्षा और तैयारियों के बारे में पेशेवर स्तर की जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी, जो अक्सर लागत तथा संसाधनों की कमी के कारण सीमित होती है।”

‘एफ9 इंफोटेक’ ने एमएसएमई और स्टार्टअप के साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने पर केंद्रित ‘केरल साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025’ का आयोजन राज्य सरकार और केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के सहयोग से किया है।

उद्घाटन सत्र में केरल स्टार्टअप मिशन के निदेशक लेफ्टिनेंट कमांडर (सेवानिवृत्त) साजिथ कुमार ईवी, ‘एफ9 इंफोटेक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जयकुमार मोहनचंद्रन और कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) राजेश राधाकृष्णन ने भी अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *