नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से वार्ता की। भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बीच यह मुलाकात हुई है।
गोर प्रबंधन एवं संसाधन उप मंत्री माइकल जे. रिगास के साथ नयी दिल्ली के छह दिवसीय दौरे पर हैं। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी संसद ने भारत में राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की थी।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज नयी दिल्ली में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई।”
उन्होंने कहा, “उन्हें उनकी नयी ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।”
भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद से नयी दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे। इसमें 25 प्रतिशत शुल्क रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए लगाया गया था।
भारत ने अमेरिका के इस कदम को “अनुचित और अविवेकपूर्ण” बताया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हाल ही में हुई फोन पर हुई बातचीत के बाद हालांकि, व्यापार समझौते के लिए जारी वार्ता के सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीदें जगी हैं।