गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्तर शहर में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निर्माण पर चर्चा करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह बैठक शुक्रवार शाम को शर्मा के कार्यालय में हुई।
इसमें कहा गया, ” मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने लोक सेवा भवन, दिसपुर में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।”
सीएमओ ने बताया कि उन्होंने गुवाहाटी में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निर्माण पर चर्चा की।