भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर में 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खुदरा मछली बाजार और संबलपुर जिले के हीराकुंड में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत एक्वा पार्क की शनिवार को आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
जब मोदी राष्ट्रीय राजधानी से ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ और दलहन क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत करेंगे, उस समय राज्य स्तरीय समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल माध्यम से ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य किसान योजना’ और ‘दलहन राष्ट्रीय फसल आत्मनिर्भरता मिशन’ का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की लागत वाले एक अत्याधुनिक एकीकृत एक्वा पार्क और 59.13 करोड़ रुपये की लागत वाले एक अत्याधुनिक खुदरा मछली बाजार का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि शिक्षा सदन, ओयूएटी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’
भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास ने बताया कि प्रस्तावित खुदरा मछली बाजार 5.80 एकड़ भूमि पर फैला होगा तथा इसमें थोक एवं खुदरा संचालन के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा होगा।
अधिकारियों ने बताया कि हीराकुर में एक्वा पार्क का उद्देश्य पर्यटन और मनोरंजक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, जलीय कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोजगार सृजन करना है।