पटना, 11 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन विचारक एवं स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बिहार के सारण जिले में स्थित सिताब दियारा में उनके पैतृक आवास जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन इस दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और ‘प्रभावती पुस्तकालय’ का भी दौरा करेंगे।
जयप्रकाश नारायण, जिन्हें प्रायः ‘जेपी’ के नाम से जाना जाता है को 1970 के दशक के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है।
वर्ष 1999 में जेपी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित (मरणोपरांत) किया गया था।