नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) अकासा एयर की सह-संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय परिचालन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू खत्री ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
खत्री ने इस्तीफा क्यों दिया इसके कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
खत्री अकासा एयर की संस्थापक टीम में शामिल रही हैं। वह एयरलाइन कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं।
सूत्रों ने बताया कि खत्री ने एयरलाइन कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
हाल के दिनों में एयरलाइन कंपनी में कुछ कार्यकारी स्तर के कर्मचारियों की छंटनी हुई है।