वेटिकन सिटी, नौ अक्टूबर (भाषा) पोप लियो ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया को स्वतंत्र, ठोस और वस्तुनिष्ठ सूचना की जरूरत है।
पोप ने इस बात पर जोर दिया कि सूचना तक मुक्त पहुंच एक ऐसा स्तंभ है जिस पर हमारे समाज की इमारत टिकी है।
पोप ने वेटिकन में दुनियाभर की समाचार एजेंसियों के आमंत्रित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता को अपने काम को सच्चाई साझा करने से अलग नहीं करना चाहिए।
‘पीटीआई’ (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के पत्रकार भी इस दौरान उपस्थित थे।