मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर बुधवार को मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री स्टार्मर के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना और ब्रिटिश तथा भारतीय फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
सूत्रों ने बताया, “ब्रिटिश प्रधानमंत्री और भारतीय निर्माताओं के बीच आधिकारिक बैठक में साथ मिलकर फिल्में बनाने के बारे में सार्थक चर्चा हुई।”
लंदन से आज मुंबई आए स्टार्मर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वाईआरएफ स्टूडियो पहुंचे।
स्टार्मर ने यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी और वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा की पत्नी अभिनेत्री रानी मुखर्जी से मुलाकात की।
वाईआरएफ फिल्म स्टूडियों में उनका यह दौरा संयुक्त फिल्म परियोजनाओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे से पहले स्टूडियों के आसपास के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
उनका यह दौरा भारत-ब्रिटेन के राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों में एक मील का पत्थर है, जो फिल्म, खेल और वाणिज्य को एक ही सामरिक लक्ष्य के तहत जोड़ता है।