शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 153 अंक टूटा

0
market-1_5-sixteen_nine

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नुकसान में बंद हुए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, इसमें 611.66 अंक की घट-बढ़ हुई। ऊंचे में यह 82,257.74 अंक तक गया और नीचे में 81,646.08 अंक तक आया।

पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 25,046.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव रहा। इसका कारण तेज उछाल के बाद मुनाफावसूली है। कंपनियों के दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं…।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे। उन्होंने 1,440.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 66.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सेंसेक्स मंगलवार को 136.63 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी में 30.65 अंक की तेजी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *