कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया, खरगे और राहुल रैली को संबोधित करेंगे

AQSWDER

नागपुर,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की उपस्थिति में महाराष्ट्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक बैठक जारी है।

बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, राज्य के पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण समेत अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं ।

वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अठाईस दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी नागपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।’’

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस समय नागपुर में चल रहा है।