भाजपा अध्यक्ष नड्डा व अन्य नेताओं ने शर्मा को बधाई दी

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा पूर्व मुख्यमंत्रियों– अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने शुक्रवार को भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।

शर्मा ने यहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की तथा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘ भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रेमचंद बैरवा एवं दीया कुमारी को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर (मैं) हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।’’

उन्होंने लिखा,‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार शौर्य एवं संस्कृति की भूमि राजस्थान को विकास का नया आयाम प्रदान करेगी। आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण का हमारा संकल्प प्रदेश में शांति एवं समृद्धि के नए युग का सूत्रपात करेगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही शर्मा को बधाई देते हुए लिखा,‘‘राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन एवं शपथ ग्रहण की दोहरी बधाई। ईश्वर आपको स्वस्थ, सुखी एवं चिरायु जीवन प्रदान करें।’’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शर्मा का जन्मदिन भी था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी ने भी शर्मा को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर माननीय भजनलाल को शपथ लेने पर (मैं) हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आपके नेतृत्व में राजस्थान अब विकास की नई राह की ओर अग्रसर होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के साथ ही अब विकसित राजस्थान का स्वप्न भी साकार होगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने भी शर्मा, दीया कुमारी एवं बैरवा को शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने यह भी लिखा,‘‘राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है। (मैं) विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी।’’

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित ये तमाम नेता भी मौजूद थे।