पिता का बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना साकार करूंगा: चिराग पासवान

0
we3ewsaze44

पटना, आठ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को अपने पिता और दलित नेता राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह बिहार को विकसित राज्य बनाने के उनके सपने को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “आज मेरे नेता और मेरे पिता राम विलास पासवान जी की पुण्यतिथि है। हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन के साथ मैदान में उतरेंगे। हमारा लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। मैं अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करूंगा।”

उन्होंने कहा कि बाद में वह अपने पिता के पैतृक गांव खगड़िया जिले के शहरबन्नी में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

इससे पहले चिराग ने ‘एक्स’ एक भावनात्मक संदेश में लिखा, “पापा कहा करते थे—‘अपराध मत करो, अपराध मत सहो। अगर जीना है तो मरना सीखो, हर कदम पर लड़ना सीखो।’”

एक अन्य पोस्ट में हाजीपुर से सांसद चिराग ने लिखा, “पापा… आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को साकार करने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।”

उन्होंने कहा कि उनके पिता का सपना बिहार के सर्वांगीण विकास का था।

चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा “अब उस सपने को जमीन पर उतारने का समय आ गया है। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाना ही मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने वाला है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है — बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर।’’

उन्होंने कहा, “पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श मेरे लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेंगे।”

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *