नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) क्विक कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जेप्टो ने स्नेहा अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।
अरोड़ा के पास 15 वर्ष का अनुभव है उन्होंने सिम्पल, मिंत्रा, एसएपी और फ्लिपकार्ट के साथ भी काम किया है।
बयान के अनुसार, अरोड़ा की नियुक्ति जेप्टो के मानव संसाधन प्रमुख मार्टिन दिनेश गोमेज के सितंबर 2024 में इस्तीफा देने के एक साल बाद की गई।
गोमेज के जाने के बाद जेप्टो के मुख्य ब्रांड अधिकारी चंदन मेंदिरत्ता मुख्य संस्कृति अधिकारी के रूप में मानव संसाधन एवं परिचालन संबंधी जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।