नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी भारत यात्रा को ऐतिहासिक बताया।
स्टार्मर ब्रिटेन से अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन से अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पहली ऐतिहासिक यात्रा पर प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर आपका स्वागत है। एक मजबूत, पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल हमारी बैठक की प्रतीक्षा है।’’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपने देश के 125 सबसे प्रमुख कारोबारियों, उद्यमियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे।