नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारतीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मोदी ने कहा, ‘‘वायु सेना दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना बहादुरी, अनुशासन और सटीकता से कार्यों को अंजाम देने की प्रतीक है। उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों सहित हमारे आसमान की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’
मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रहती है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता, पेशेवर अंदाज और अदम्य साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।