प्रधानमंत्री मोदी ने रामविलास पासवान को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया

0
narendra-modi-8

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें सामाजिक न्याय का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह जनसेवा के प्रति समर्पित नेता थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पासवान बिहार के लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए हमेशा काम किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सामाजिक न्याय के प्रतीक और जनसेवा के प्रति समर्पित बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने हमेशा समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए कार्य किया। राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।’’

दलित समुदाय से आने वाले पासवान ने अपने पांच दशक से भी अधिक लंबे राजनीतिक करियर में सभी राजनीतिक दलों में मित्र बनाए। इस दौरान व्यापक जनसमर्थन के कारण वह विभिन्न प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गठबंधनों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे, विशेष रूप से तब जब उन्होंने जनता दल छोड़कर वर्ष 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की।

उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला लिया और इसके बाद वह अपने अंतिम समय तक मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे।

उनके बेटे एवं लोकसभा सदस्य चिराग पासवान अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं और बिहार की राजनीति में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *