जी-20 ऊर्जा बैठक में भारत की अगुवाई कर रहे मनोहर लाल

0
857886-manohar-lal-khattar-1-1_1752548312

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल दक्षिण अफ्रीका में ऊर्जा बदलाव पर आयोजित जी-20 मंत्री-स्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधित्व की अगुवाई कर रहे हैं। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सरकारी बयान के अनुसार, “केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल सात से 10 अक्टूबर, 2025 तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाली जी20 मंत्री-स्तरीय बैठक में भाग लेंगे।”

यह चार-दिवसीय सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया है। बैठक में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ऊर्जा क्षेत्र के प्रतिनिधि वैश्विक ऊर्जा भविष्य से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस दौरान मनोहर लाल ‘ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ रसोई, सुलभ एवं विश्वसनीय ऊर्जा पहुंच’ और ‘टिकाऊ औद्योगिक विकास’ से संबंधित सत्रों में हिस्सा लेंगे।

इन चर्चाओं का उद्देश्य सभी के लिए सस्ती, विश्वसनीय और टिकाऊ ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है, जो आर्थिक वृद्धि और टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिए जरूरी है।

बयान के मुताबिक, मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति की यात्रा को भी बैठक में साझा करेंगे। वह ऊर्जा पहुंच, सस्ती बिजली और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत के अनुभवों और सर्वोत्तम गतिविधियों का भी उल्लेख करेंगे।

बिजली मंत्री इस बात को भी रखेंगे कि ऊर्जा बदलाव और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक चुनौतियां विकासशील देशों पर असमान रूप से प्रभाव डालती हैं, जो प्राय: संसाधन और क्षमता संबंधी सीमाओं का सामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *