लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों से अपने ‘स्मार्ट कार्ड’ प्राप्त करने को कहा

lok-sabha_large_0748_153

नयी दिल्ली,  संसद में बुधवार को बड़ी सुरक्षा चूक के बीच लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए अपने ‘स्मार्ट कार्ड’ प्राप्त करने की याद दिलाई।

सचिवालय ने एक बुलेटिन में सदस्यों को चेहरे की पहचान प्रणाली की मदद से भवन के द्वारों, लोकसभा और राज्यसभा लॉबी तथा संसद भवन के कुछ अन्य स्थानों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करने के बारे में भी याद दिलाया।

सचिवालय ने कहा कि कई सदस्यों के पास ‘स्मार्ट कार्ड’ हैं, लेकिन जिन सदस्यों ने ‘आगंतुक प्रबंधन प्रणाली’ के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें ऐसा करना चाहिए।