नयी दिल्ली, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को पार्टी के सभी पूर्व विधायकों के साथ बैठक की और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई और सड़कों पर उतरकर तथा घर-घर जाकर लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने का फैसला किया गया।
लवली ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक रणनीति कांग्रेस आलाकमान तय करेगा, लेकिन पार्टी की दिल्ली इकाई 2025 के विधानसभा चुनाव पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और राजकुमार चौहान ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही हर घर में पार्टी के झंडे फहराने का अभियान शुरू करेगी और लवली इसे अपने घर से शुरू करेंगे।