लखनऊ, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “रामो विग्रहवान् धर्म:। समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र से परिचित कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!”
उन्होंने कहा, “महाग्रंथ ‘रामायण’ हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।”
बसपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा, “संस्कृत के आदि कवि तथा ‘रामायण’ के रचनाकार महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर देशवासियों और विशेष रूप से उनके समस्त अनुयायियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने सात अक्टूबर को प्रदेश भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की घोषणा की है जिसकी वजह से आज प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थानों में अवकाश है।