खरगे, राहुल ने कहा: ‘मॉब लिंचिंग’ और ‘बुलडोज़र अन्याय’ आज की भयावह पहचान बन चुके हैं

0
kharge-rahul-gandhi-1703599096

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में एक दलित व्यक्ति की हत्या की घटना को मंगलवार को “संविधान के प्रति घोर अपराध” करार दिया और दावा किया कि वर्ष 2014 के बाद से “मॉब लिंचिंग”, ‘बुलडोज़र अन्याय’’ और ‘‘भीड़तंत्र’’ हमारे समय की भयावह पहचान बन चुके हैं।

दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा, “हमारे देश में एक संविधान है, जो हर इंसान को समानता के भाव से पहचानता है। एक कानून है, जो हर नागरिक की सुरक्षा, उसके अधिकार और उसकी अभिव्यक्ति को समान दर्जा देता है। जो रायबरेली में हुआ, वह इस देश के संविधान के प्रति घोर अपराध है।”

उनका कहना है कि यह घटना दलित समुदाय के प्रति अपराध है, और इस देश व समाज पर कलंक है।

खरगे और राहुल गांधी ने कहा, “देश में दलितों, अल्पसंख्यकों और ग़रीबों के खिलाफ अपराध की संख्या हद से ज़्यादा बढ़ चुकी है। यह हिंसा सबसे अधिक उन्हीं पर होती है जो वंचित हैं, बहुजन हैं, जिनकी न पर्याप्त हिस्सेदारी है, न प्रतिनिधित्व।”

उन्होंने यह भी कहा, “चाहे हाथरस और उन्नाव में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हों, रायबरेली में हरिओम की हत्या, या कुछ साल पहले रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या, मध्य प्रदेश में एक नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की अमानवीय घटना, ओडिशा और मध्य प्रदेश में दलितों की निर्मम पिटाई, या फिर हरियाणा के पहलू खान और उत्तर प्रदेश के अख़लाक़ की हत्या, हर घटना हमारे समाज, प्रशासन और सत्ताधारी शक्तियों की बढ़ती हुई संवेदनहीनता का दर्पण है।”

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, 2014 के बाद से “मॉब लिंचिंग”, ‘‘बुलडोज़र अन्याय’’ और ‘‘भीड़तंत्र’’ जैसी प्रवृत्तियां हमारे समय की भयावह पहचान बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा, “हिंसा किसी भी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती इसलिए हरिओम के साथ जो हुआ, वह हमारी सामूहिक नैतिकता पर गहरा प्रश्न है।”

खरगे और राहुल गांधी ने कहा, “डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत और महात्मा गांधी के ‘वैष्णव जन…’ का भारत सामाजिक न्याय, समानता और संवेदना का भारत है, जिसमें ऐसे अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं। मानवता ही एकमात्र रास्ता है।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा, “हम नागरिकों का आह्वान करते हैं कि वे इस अन्याय के विरुद्ध एकजुट हों। यह लड़ाई तब तक जारी रहनी चाहिए, जब तक हर भारतीय के अधिकारों और जीवन की गरिमा को पूर्ण सुरक्षा नहीं मिल जाती।”

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थानीय लोगों ने ड्रोन चोर समझकर 40 वर्षीय दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फतेहपुर जिले के निवासी हरिओम के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *