दुबई, भारत ने बुधवार को वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन सीओपी28 में विश्व नेताओं से समानता और जलवायु न्याय के सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ प्रक्रिया के माध्यम से पेरिस समझौते को अक्षरश: लागू करने का बुधवार को अनुरोध किया।
सीओपी28 के समापन सत्र में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान हुए सामूहिक प्रयासों ने पेरिस में निर्धारित तापमान लक्ष्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को मजबूत करके दुनिया को सकारात्मक संकेत भेजे हैं।
उन्होंने कहा, “आगे का रास्ता समानता और जलवायु न्याय पर आधारित होना चाहिए, आइए हम ग्लोबल स्टॉकटेक प्रक्रिया के माध्यम से पेरिस समझौते को अक्षरश: लागू करें।”
लगभग दो सप्ताह तक गहन बातचीत के बाद पहला ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ समझौता हुआ है, जिसमें देशों से आग्रह किया गया है कि वे कोयले से बिजली बनाने को चरणबद्ध तरीके से कम करने के प्रयासों में तेजी लाएं। इससे पहले भारत और चीन ने कोयले के इस्तेमाल में कटौती का कड़ा विरोध किया था।