करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से हिंदी सिने जगत में डेब्यू करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म ‘एक विलेन’ (2014) के बाद 11 साल का करियर काफी उतार चढाव भरा रहा है।
फिल्म ‘एक विलेन’ (2014) से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी तारीफें बटोरीं थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा सकी।
‘एक विलेन’ (2014) के बाद उन्होंने फिल्म ‘परम सुंदरी’ (2025) से पहले तक ’ब्रदर्स’ (2015) ’कपूर एंड संस’ (2016) ’बार बार देखो’ (2016) ’ए जेंटलमेन’ (2017) ’इत्तेफाक’ (2017) ‘अय्यारी’ (2018) ‘जबरिया जोड़ी’ (2019) ‘थैंक गॉड’ (2022) ‘मिशन मजनू’ (2023) और ‘योद्धा’ (2024) जैसी लगभग एक दर्जन फिल्में कीं लेकिन इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं तो कुछ औसत बिजनैस ही कर सकीं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए किसी भी फिल्म को बजट से दोगुना कमाना पड़ता है लेकिन उनकी हालिया फिल्म ‘परम सुंदरी’ (2025) ब मुश्किल अपना बजट ही निकाल सकी ।
निश्चित ही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक टेलेंटेड एक्टर हैं। बेशक उनकी फिल्में थिएटर्स में उतना कमाल नहीं दिखा पा रही हों लेकिन ओटीटी पर उन्हें खूब पसंद किया जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) है जो आज चार साल बाद भी ओटीटी पर चार्ट बस्टर बनी हुई हैं।
सिद्धार्थ टेलेंटेड होने के साथ साथ बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2023 में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी की । कियारा आडवानी पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर चुकी हैं।
इन दिनों सिद्धार्थ फिल्म विवान: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की शूटिंग कर रहे है। अगले साल के पूर्वार्ध में इसे रिलीज किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
फैंस को लगता है कि दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ एक न एक दिन दिल्ली के शाहरूख खान की तरह मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा देंगे।