प.बंगाल के राज्यपाल ने निजी दौरा रद्द किया, भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग के लिए रवाना

0
8f552040-0902-11ef-b9d8-4f52aebe147d.jpg

कोलकाता, छह अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने तमिलनाडु और केरल का अपना निजी दौरा सोमवार को बीच में ही रोक दिया और भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग के लिए रवाने हुए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दार्जिलिंग जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मृतक संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सोमवार को भी बचाव दल राहत और बचाव का काम जारी रखे हुए हैं क्योंकि कई लोग अभी तक लापता हैं और कई पर्यटक ऐसे पहाड़ी इलाकों में फंसे हैं जहां पहुंच पाना मुश्किल है।

अधिकारी ने बताया कि बोस बचाव कार्यों का जायजा लेंगे और प्रभावित लोगों से बात करेंगे।

राजभवन के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “राज्यपाल बोस आज सुबह तिरुपति से दार्जिलिंग के लिए उड़ान भरी। वह मीरिक में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और बचाव एवं पुनर्वास प्रयासों की निगरानी करेंगे।”

उन्होंने कहा कि राज्यपाल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ भी समन्वय कर रहे हैं और दार्जिलिंग की स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी ले रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि बोस शाम को सक्षम प्राधिकारियों को विशिष्ट सिफारिशों के साथ एक रिपोर्ट भी सौंपेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ 12 घंटे में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों और तलहटी में स्थित डुआर्स क्षेत्र को तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में दार्जिलिंग में मिरिक, सुकियापोखरी और जोरबंगलो तथा जलपाईगुड़ी जिले में नागराकाटा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *