लंदन, छह अक्टूबर (एपी) एर्लिंग हैलेंड के मौजूदा सत्र के नौवें प्रीमियर लीग गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को यहां ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से हरा दिया।
हैलेंड प्रीमियर लीग फुटबॉल के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
मैनचेस्टर सिटी को हालांकि पहले हाफ में उस समय झटका लगा जब रोड्री दाएं पैर में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए।
इस जीत से सिटी की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल से तीन अंक पीछे है।
क्रिस्टल पैलेस को एवर्टन के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 19 मैच से अजेय रहने का उसका रिकॉर्ड क्रम टूट गया। क्रिस्टल पैलेस की टीम इससे पहले कभी इतने मैच में अजेय नहीं रही।
क्रिस्टल पैलेस की 16 अप्रैल 2025 के बाद यह पहली हार है।
नॉटिंघम फॉरेस्ट को न्यूकासल के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे कोच एंगे पोस्टेकोग्लू को सात मैच के बाद भी पहली जीत का इंतजार है।
वोल्वरहैम्पटन ने ब्राइटन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। वोल्वरहैम्पटन के मैनेजर विटोर परेरा को ‘टेक्निकल एरिया’ में ‘गैरजिम्मेदाराना’ व्यवहार के कारण लाल कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया।
एक अन्य मैच में एस्टन विला ने डोनयेल मालेन के दो गोल की मदद से बर्नले को 2-1 से हराया।