कोहली के साथ अंडर-19 टीम में रहे तन्मय और अजितेश ऑस्ट्रेलिया ए श्रृंखला में कर रहे अंपायरिंग

0
1759659088shubman-gill-rohit-sharma-virat-kohli-2025-10-04-15-12-17

कानपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) विराट कोहली की अगुवाई में 2008 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रहे तन्मय श्रीवास्तव और अजितेश अर्गल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।

पैंतीस साल श्रीवास्तव और 37 साल के अर्गल की इस तरह एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है लेकिन इस बार वे खिलाड़ी की जगह अंपायर की भूमिका में दिखेंगे।

मध्यम गति के गेंदबाज अर्गल कुआलालंपुर में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे थे। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज श्रीवास्तव ने 262 रन के साथ उस श्रृंखला में अपनी छाप छोड़ी थी।

कोहली अपनी शानदार फिटनेस के बूते अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे की तैयारी कर रहे है तो वहीं श्रीवास्तव और अर्गल कानपुर में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दौरान मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।

श्रीवास्तव ने आईपीएल के पिछले सत्र में भी अंपायरिंग की थी और उसके पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ टैलेंट स्काउट (प्रतिभा खोज और पहचान करने वाले) के रूप में भी काम किया था।

दोनों ने 2023 में बीसीसीआई अंपायरिंग परीक्षा पास की थी और वे इससे पहले ही रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ए श्रृंखला अब तक उनका सबसे बड़ा कार्यभार है।

अर्गल का खिलाड़ी के तौर पर सीनियर स्तर का करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। वह प्रथम श्रेणी के सिर्फ 10 मैच ही खेल सके। श्रीवास्तव लगभग 10 वर्षों तक उत्तर प्रदेश की मजबूत टीम के नियमित सदस्य रहे और 90 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह हालांकि आयु स्तर के बाद कभी भारतीय टीम के लिए दावेदारी नहीं पेश कर सके।

भारतीय क्रिकेट में घरेलू अंपायरों का स्तर वर्षों से खास अच्छा नहीं रहा है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सिर्फ नितिन मेनन ही आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा हैं।

अर्गल और श्रीवास्तव के लिए हालांकि अभी ये शुरुआती दिन हैं लेकिन दोनो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी एमिरेट्स पैनल और फिर एलीट पैनल तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *