दार्जिलिंग में बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौत दुखद: मुर्मू

0
1759654940images_7

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों की मौत बेहद दुखद है। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दार्जिलिंग के पर्वतीय क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। भूस्खलन के कारण कई मकान जमींदोज हो गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा कई दूरदराज के गांवों का संपर्क टूट गया।

मुर्मू ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *