एनईएसटी महोत्सव:पूर्वोत्तर के संगीत, नृत्य से दिल्ली झूमी; शंकुराज ने जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी

0
cf2wqsaz

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘एनईएसटी फेस्ट 2025’ का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने पूर्वोत्तर की रंग-बिरंगी संस्कृति, संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

दो दिवसीय उत्सव की आखिरी शाम का मुख्य आकर्षण असमिया गायक शंकुराज कोनवर की प्रस्तुति थी। शंकुराज ने अपना कार्यक्रम दिवंगत संगीतकार जुबिन गर्ग को समर्पित किया और इसे उस कलाकार के लिए एक श्रद्धांजलि बताया जिन्होंने पूर्वोत्तर में संगीतकारों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया था। गर्ग की हाल में सिंगापुर के सेंट जॉन्स द्वीप के पास समुद्र में तैरने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी।

खचाखच भरे स्टेडियम के बाहर जहां छात्र और यहां आए लोग पूर्वोत्तर के क्षेत्रों मणिपुर, नगालैंड और असम के व्यंजनों का स्वाद चख रहे थे तो वहीं अंदर मौजूद भीड़ कोनवर के हिट गीतों पर झूम रही थी।

इस कार्यक्रम का नाम ‘नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स’ या एनईएसटी रखा गया है। कार्यक्रम में पंजाबी भांगड़ा और महाराष्ट्रीयन लावणी के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत श्री अरबिंदो कॉलेज के एक छात्र जॉय ने कहा, ‘‘मैं इस आयोजन में दूसरी बार आया हूं और हर साल का अनुभव शानदार रहा है। यह कार्यक्रम लजीज भोजन, बेहतरीन लोगों और पूर्वोत्तर के सभी हिस्सों की अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुति का संगम है।’’

इस आयोजन में एक फैशन शो में भाग लेने वाली एक प्रतिभागी ने कहा, ‘‘मैं पिछले दो साल से इस आयोजन के लिए रैंप वॉक करती आ रही हूं और इस बार फिर से ऐसा करना चाहती थी, खासकर इसलिए क्योंकि असम से मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक प्रस्तुति दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ पूर्वोत्तर की संस्कृति की बात नहीं है; महाराष्ट्र और पंजाब के कलाकार भी यहां मौजूद हैं जिससे ऐसा लगता है जैसे भारत के हर कोने से लोग एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए एकजुट हुए हैं।’’

अपने राज्य से बाहर पहली बार प्रस्तुति दे रहे मिजो बैंड लिलाक और जैक ने कहा कि इस उत्सव ने उन्हें एक शानदार मंच प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *