हैदराबाद, चार अक्टूबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ विधायक टी. हरीश राव ने शनिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती के. चंद्रशेखर राव सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख पहलों की ‘‘अनदेखी’’ कर रही है।
हरीश राव ने यहां कई बीआरएस विधायकों के साथ एल.बी. नगर स्थित निर्माणाधीन तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (टिम्स) भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कें चंद्रशेखर राव (केसीआर) की सरकार ने कोविड महामारी के बाद हैदराबाद के आसपास चार टिम्स अस्पताल और वारंगल में एक ‘‘हेल्थ सिटी’’ बनाने की पहल की थी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है।’’
राव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ‘‘जानबूझकर परियोजनाओं को पूरा करने में देरी कर रही है ताकि उनके पूरा होने का श्रेय केसीआर को न मिले।’’ उन्होंने दावा किया कि बीआरएस शासनकाल में शुरू किए गए ‘बस्ती दवाखाना’ भी अब ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक आदि श्रीनिवास ने पलटवार करते हुए पूछा कि बीआरएस सरकार ने 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद टिम्स और अन्य प्रस्तावित सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों को ‘‘पूरा क्यों नहीं किया’’।
उन्होंने कहा, ‘‘बीआरएस सरकार ने 2023 में सत्ता गंवाने से सिर्फ एक साल पहले टिम्स के लिए निविदाएं निकाली थीं। उसने गांधी अस्पताल और उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) जैसी राज्य की दो बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े लंबित मुद्दों का भी समाधान नहीं किया।’’
श्रीनिवास ने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हाल में नए ओजीएच भवनों की आधारशिला रखी है, क्योंकि निजाम कालीन मौजूदा संरचनाएं मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण हैं।
उन्होंने एक वीडियो बयान में आरोप लगाया, ‘‘हरीश राव को अचानक लोगों की समस्याएं याद आ गई हैं क्योंकि जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले है।’’
जुबली हिल्स में उपचुनाव होने हैं क्योंकि निवर्तमान विधायक एम गोपीनाथ का निधन हो गया था।