काठमांडू, चार अक्टूबर (भाषा) नेपाली अधिकारियों ने लगातार बारिश और अगले तीन दिन तक भूस्खलन की आशंका के कारण शनिवार को काठमांडू में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक नोटिस जारी कर कहा कि शनिवार से सोमवार तक काठमांडू घाटी में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अधिकारियों ने लोगों से अगले तीन दिन तक लंबी दूरी के वाहन न चलाने को कहा है जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो।
बागमती और पूर्वी राप्ती नदियों के आसपास के क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मानसून के सक्रिय हो जाने के कारण शुक्रवार रात से काठमांडू और देश के अन्य भागों में लगातार बारिश हो रही है।
इस बीच, खराब मौसम के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) से घरेलू उड़ानें रोक दी गई हैं।
टीआईए, काठमांडू के महाप्रबंधक हंसा राज पांडे ने कहा कि काठमांडू, भरतपुर, जनकपुर, भद्रपुर, पोखरा और तुमलिंगतार से घरेलू उड़ानों पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गई है।
देश के पांच प्रांतों, कोशी, मधेशी, बागमती, गंडकी और लुम्बिनी में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के कारण काठमांडू को तिब्बत से जोड़ने वाले अरानिको राजमार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की लगातार घटनाओं के कारण पृथ्वी राजमार्ग, सिद्धार्थ राजमार्ग, बी.पी. राजमार्ग और अरानिको राजमार्ग पर वाहन चलाना विशेष रूप से जोखिम भरा है।