ट्रंप की योजना के पहले चरण के लिए हम तैयारियां तेज करेंगे: इजराइली सेना

0
ttt

तेल अवीव (इजराइल), चार अक्टूबर (एपी) गाजा में युद्ध खत्म करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ बिंदुओं को हमास की ओर से स्वीकार किए जाने के बाद इजराइली सेना ने शनिवार को कहा कि वह योजना के पहले चरण के लिए तैयारियां तेज करेगी।

सेना ने कहा कि इजराइली नेताओं ने योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया है।

एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि इजराइल ने गाजा में रक्षात्मक स्थिति अख्तियार कर ली है और वह हमला नहीं करेगा। अधिकारी ने बताया कि गाजा से कोई भी सुरक्षा बल नहीं हटाया गया है।

इससे कुछ घंटे पहले ट्रंप ने योजना के कुछ बिंदुओं को हमास की ओर से स्वीकार करने के बाद इजराइल को गाजा में हमले रोकने का आदेश दिया था।

ट्रंप ने हमास के बयान का स्वागत करते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि वे दीर्घकालिक शांति के लिए तैयार हैं।”

इस बीच मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमास से बंधकों को छुड़ाने और इजराइली हिरासत से सैंकड़ों फलस्तीनियों की रिहाई के लिए बातचीत जारी है।

संघर्ष विराम वार्ता में शामिल रहे अधिकारी ने कहा कि मध्यस्थता कर रहे अरब फलस्तीनियों के बीच समग्र बातचीत के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इस बातचीत का उद्देश्य गाजा के भविष्य के प्रति फलस्तीनियों के रुख को एकजुट करना है।

गाजा में दूसरे सबसे शक्तिशाली चरमपंथी समूह ‘पैलेस्टाइन इस्लामी जिहाद’ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप की योजना पर हमास की प्रतिक्रिया को वह स्वीकार करता है। कुछ दिन पहले समूह ने योजना को अस्वीकार कर दिया था।

सेवानिवृत्त इजराइली जनरल और इजराइल के रक्षा एवं सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष अमीर अवीवी ने कहा कि इजराइल कुछ दिन के लिए गाजा में गोलीबारी रोक सकता है ताकि बंधकों को रिहा किया जा सके, लेकिन अगर हमास अपने हथियार नहीं डालता है तो इजराइल आक्रमण फिर से शुरू कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *