प्रधानमंत्री मोदी को मुंबई दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत की घोषणा करनी चाहिए: राउत

0
sanjay_1579088119

पुणे, चार अक्टूबर (भाषा) शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुंबई दौरे के दौरान महाराष्ट्र में हाल ही में आई बाढ़ से नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए।

राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के लिए राहत पैकेज घोषित करना चाहिए था।

फडणवीस ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से 60 लाख हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है और सरकार ने प्रभावित लोगों को सूखे के दौरान आमतौर पर प्रदान किए जाने वाले सभी लाभ और उपाय से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, उन्होंने विपक्ष की मांग के अनुसार ‘ओला दुष्काल’ (वेट ड्राउट) घोषित नहीं किया और कहा कि आधिकारिक नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

मराठी में ‘ओला दुष्काल’ वह स्थिति है जिसमें किसी विशेष क्षेत्र में कुछ समय तक लगातार या अत्यधिक वर्षा होती है, जिसके परिणामस्वरूप फसलें नष्ट हो जाती हैं और बाढ़ से जान-माल की हानि होती है।

राउत ने कहा, “किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा दिल्ली से की जानी चाहिए थी। प्रधानमंत्री को मुंबई दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए।”

इस दौरान संजय राउत ने शिवसेना नेता रामदास कदम की भी आलोचना की, जिन्होंने 2012 में पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे के निधन की घोषणा में देरी के बारे में दावा किया था।

कदम ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि 2012 में बाल ठाकरे के निधन की घोषणा से पहले दो दिन तक उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई स्थित घर पर रखा गया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी संस्थापक के निधन के बाद उनके उंगलियों के निशान लिये गये।

राउत ने कहा, “मैं बालासाहेब के अंतिम क्षणों में मौजूद था। कदम का दावा इस बात का उदाहरण है कि पद और पैसे के लिए कोई व्यक्ति कितना नीचे गिर सकता है। जो लोग पार्टी छोड़ चुके हैं, वे कभी भी बालासाहेब के प्रति वफादार नहीं रह सकते या उन्हें अपना मार्गदर्शक नहीं मान सकते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *