इस्लामाबाद, तीन अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार ने गाजा शांति योजना की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी किया गया मसौदा, पाकिस्तान सहित मुस्लिम देशों द्वारा प्रस्तावित मसौदे से अलग है।
संसद को संबोधित करते हुए डार ने ट्रंप की शांति योजना से जुड़ी शंकाओं को दूर करने के लिए विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या पाकिस्तान इजराइल को मान्यता देने के लिए तैयार है?
डार ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सार्वजनिक की गई गाजा शांति योजना वास्तव में हमारी नहीं है, बल्कि हमारे मसौदे में बदलाव किए गए हैं।”
यह बयान उन्होंने जमात-ए-इस्लामी जैसे धार्मिक संगठनों की आलोचना के बीच दिया, जिन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान इजराइल को मान्यता देता है तो व्यापक विरोध प्रदर्शन होंगे।