नयी दिल्ली, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के पारेषण कारोबार के प्रमुख विमल दयाल को अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है।
अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दयाल अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया की ताप, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे।
बयान में कहा गया है कि नेतृत्व परिवर्तन अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय की बढ़ी हुई वृद्धि का समर्थन करने के लिए किया गया है।
इस निर्णय को एईएसएल के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।