नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान कंपनी प्रमुखों और नेताओं से मुलाकात कर भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने भारत की मजबूत वृद्धि दर, निवेश आधारित सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता तथा विनिर्माण, बुनियादी ढांचे, वित्तीय सेवाओं और हरित अर्थव्यवस्था में वैश्विक भागीदारों के लिए उपलब्ध व्यापक अवसरों का उल्लेख किया।
गोयल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की और व्यापार एवं निवेश संबंधों को मजबूत करने, नवाचार और डिजिटल कनेक्टिविटी में सहयोग तथा सतत विकास में नए अवसरों की खोज के तरीकों पर चर्चा की।
उप प्रधानमंत्री तथा व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग के साथ गोयल की द्विपक्षीय बैठक में औद्योगिक एवं व्यापार सहयोग को और अधिक प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा हुई।