सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड) तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेलने के बावजूद संयुक्त रूप से 76वें पायदान पर बने हुए हैं।
शुभंकर ने शुरुआती पांच होल में चार बर्डी लगाकर शानदार शुरूआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सके।
उन्हें कट में प्रवेश करने के लिए दूसरे दौर के खेल में सुधार करना होगा।