शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 224 अंक मजबूत

0
stock-market-2

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) धातु शेयरों में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी रही जबकि निफ्टी 58 अंक चढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 81,207.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 602.42 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 81,251.99 के ऊपरी और 80,649.57 अंक के निचले स्तर पर रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.40 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। उसके बाद पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

इसके विपरीत, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट का रुझान देखा गया।

तेजी के बीच बीएसई धातु सूचकांक में 1.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (6.18 प्रतिशत), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (3.10 प्रतिशत) और जिंदल स्टेनलेस (2.87 प्रतिशत) जैसी कंपनियों में तेजी रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,605.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,916.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की चढ़कर बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे।

यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में बढ़त का रुख था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत बढ़कर 64.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर बंद रहे थे। बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक बढ़कर 80,983.31 और निफ्टी 225.20 अंक चढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *