नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि हाल में हुए एशिया कप विवाद का कोलंबो में भारतीय महिला टीम के पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच पर बड़ा असर पड़ेगा लेकिन उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम बाहरी चर्चाओं से ज्यादा चिंतित नहीं होगी।
भारतीय पुरुष टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान हुए तीन मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। खिताब जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया जो एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री दोनों हैं।
‘जियोस्टार’ के एक कार्यक्रम के दौरान यह पूछने पर कि क्या रविवार के मैच से पहले भारतीय महिला खिलाड़ी दबाव में होंगी तो करीम ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि हां दबाव तो होगा। इसी वजह से महिला विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक बड़ा मुकाबला बन गया है। वर्ना इससे इतना फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भारतीय महिला टीम पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुकी है।
एशिया कप के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरह ही हरमनप्रीत और उनकी टीम कोलंबो में आईसीसी वनडे महिला विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी।
करीम ने कहा, ‘‘भारत के लिए सबसे अच्छा यही होगा कि इन सभी बाहरी चर्चाओं को नजरअंदाज करके खेल पर ध्यान केंद्रित किया जाए। भारतीय टीम को जिस तरह का अनुभव है, वे इस तरह के विवाद की परवाह किए बिना अच्छा प्रदर्शन करेंगी। ’’
यह पूछे जाने पर कि क्या तनाव फिर से बढ़ सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘उस हद तक नहीं, उस स्तर तक नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय महिला टीम भी उसी तरह व्यवहार करेगी जैसा भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप में किया था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाएगी। इसलिए यह रुख बिल्कुल स्पष्ट है। और मुझे लगता है कि भारत इस पर कायम रहेगा। एक बार जब आप मैदान पर उतर जाते हैं तो हर कोई खेल पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करेगा। ’’
करीम ने दोनों महिला टीमों के प्रदर्शन का आकलन करते हुए कहा, ‘‘महिला क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो हमने प्रदर्शन के मामले में बहुत बड़ा अंतर देखा है। संसाधनों, कौशल और बीसीसीआई से मिलने वाले सहयोग के मामले में भारतीय महिला टीम बहुत आगे है। अंत में यही सब मायने रखता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बड़े अंतर की बजह से भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से आगे निकल गई है। उनसे कोई खतरा नहीं हैं। लेकिन अन्य कई चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी हैं। एक बार जब आप मैदान पर उतर जाते हैं तो आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। मुझे लगता है कि भारत को अपना ‘होमवर्क’ करने की सलाह दी जाएगी। ’’